Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. वे इसके बाद दोस्त बन गए और प्यार के बाद शादी का फैसला कर लिया. लेकिन अब रिश्ते में दरार आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं. लेकिन वक्त था जब दोनों के रिश्ते काफी मजबूत थे और इसका सबूत चहल कई बार दे चुके हैं. चहल ने एक बार धनश्री के प्रेम में जर्सी नंबर बदल लिया था.
दरअसल चहल ने खुद इस बात का खुलासा किया था. बात करीब दो साल पुरानी है. चहल ने काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने काउंटी टीम केंट के लिए मैच खेला था. इस दौरान चहल को जर्सी नंबर 3 चाहिए थी. लेकिन उपलब्ध नहीं थी. लिहाजा उन्होंने वाइफ धनश्री वर्मा की बर्थडेट को जर्सी नंबर बना लिया. चहल ने 27 नंबर की जर्सी पहनी थी. राजस्थान रॉयल्स ने तब चहल की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
चहल किस नंबर की पहनते हैं जर्सी -
युजवेंद्र चहल का जर्सी नंबर 3 है. लेकिन टीम बदलने पर इसमें बदलाव की संभावना भी रहती है. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में हरियाणा और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 3 नंबर की जर्सी के साथ ही खेले हैं. चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी 3 नंबर की जर्सी के साथ खेले हैं. आमतौर पर खिलाड़ी जर्सी नंबर नहीं बदलते हैं. लेकिन चहल ने एक बार यह बदलाव कर दिया था.
चहल और धनश्री के बीच क्यों बढ़ गई है दूरी -
चहल और धनश्री के बीच काफी दूरी बढ़ चुकी है. इस बात का सबूत वे दोनों सोशल मीडिया से दे चुके हैं. चहल ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है. जबकि धनश्री ने चहल के नाम को अपने नाम से हटा दिया था. अब दोनों के बीच तलाक की खबर आ रही है. लेकिन दोनों के बीच दूरी क्यों बढ़ी, इसका पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Dhanashree: चहल ने कर ली है नई शुरुआत, तलाक की खबरों के बीच फोटो शेयर कर दी खुशखबरी