IND vs AFG: 'जब भी मैं विराट...,' यशस्वी जायसवाल ने खोला सफलता का राज़, रोहित से मिले गुरुमंत्र का भी किया खुलासा
IND vs AFG 2nd T20: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में युवा यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 34 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. मैच के बाद इस युवा ओपनर ने कई बड़े खुलासे किए.
IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की इस जीत में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का अहम रोल रहा. जायसवाल ने सिर्फ 34 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. मैच के बाद इस युवा ओपनर ने कई बड़े खुलासे किए.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट हैं और उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वह टीम को अच्छे स्ट्राइक रेट से शुरुआत देने की कोशिश कर रहे थे. जायसवाल ने 34 गेंद पर 68 रन की पारी खेली जबकि शिवम दुबे 32 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की.
मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा, "मुझे अपना नेचुरल खेल खेलने के लिए कहा गया था और मैं ऐसा करने की कोशिश कर रहा था. मैं ढीली गेंदों पर शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था. मेरा ध्यान टीम को अच्छी शुरुआत देने पर था. मैंने अच्छी शुरुआत दी तो मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा था. मैं अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाए रखने की कोशिश कर रहा था. मैं अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाने पर ध्यान दे रहा था."
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है तब वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, "मैं अभ्यास सत्र के दौरान कड़ी मेहनत करता हूं. जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं टीम के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ योगदान दूं जो सबसे महत्वपूर्ण है."
जायसवाल से पूछा गया कि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ क्रीज पर उनकी क्या बातचीत हुई. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "जब भी मैं विराट भैया के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरे लिए सम्मान की बात होती है. उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. जैसे कि हमें कहां शॉट मारने चाहिए इसको लेकर हमारी बातचीत हुई."
रोहित शर्मा को लेकर जायसवाल ने कहा, "वो बोलते हैं कि तू जा और बिंदास अपना गेम खेल. वह हमेशा कहते हैं कि तू अपने शॉट्स खेल. वो हमेशा हमारे लिए उपलब्ध रहते हैं. अगर ऐसा सीनियर खिलाड़ी आपके पास होता है तो यह बहुत अच्छा होता है. अभी मुझे और मेहनत करनी है और इसीलिए मैं लगा हुआ हूं."
यह भी पढ़ें...
Virat & Djokovic: विराट ने की थी नोवाक जोकोविच की खूब तारीफ, अब टेनिस लीजेंड ने ऐसे दिया रिप्लाई