Most Wickets in T20 International in 2022: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. सभी टीमें इस वर्ल्ड के लिए भरपूर तैयारी कर रही है. सभी देश की टीमों ने इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी अपनी टीमों का एलान भी कर दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाज अपना जलवा दिखा सकते हैं. ऑस्ट्रेलाई पिचों पर गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि साल 2022 में किस गेंदबाज ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लिए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भारत के स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. उन्होंने साल 2022 में 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किया है. वहीं उनका इस दौरान 15.19 का औसत रहा है.
जे लिटल
आयरलैंड के गेंदबाज जे लिटल इस मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने साल 2022 में 19 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उनका इस दौरान बॉलिंग एवरेज 19.60 का रहा है.
संदीप लामिछाने
नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान और फिरकी गेंदबाज संदीप लामिछाने साल 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने साल 2022 में 13 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उनका बॉलिंग एवरेज 10.53 का रहा है.
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर और पूर्व कप्तान इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं. उन्होंने साल 2022 में 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उनका बॉलिंग एवरेज 21.54 का रहा है.
सी यंग
आयरलैंड के गेंदबाज सी यंग इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने साल 2022 में 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 14.80 का रहा है.
यह भी पढ़ें:
ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम पहुंची पाकिस्तान, खेलेगी 7 टी20 मुकाबले