एक्सप्लोरर
Advertisement
बुमराह के यॉर्कर हमेशा परफेक्ट होते हैं: सैनी
सैनी ने कहा कि जैसे ही मैच शुरू हुआ, मुझे लगा कि विकेट फ्लैट है. मुझे लगा कि मैं अच्छा कर सकता हूं और इस मैच में आत्मविश्वास ले सकता हूं. मैंने आज अच्छी यॉर्कर गेंदें डालीं.
भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया. इस जीत में नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर कुल पांच विकेट लिए. सैनी ने मंगलवार को खेले गए मैच के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं शार्दूल ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए.
मैच के बाद यह दोनों युजवेंद्र चहल की चहल टीवी पर आए और अपने प्रदर्शन पर बात की. सैनी ने पारी के आठवें ओवर में एक बेहतरीन यॉर्कर फेंक दानुष्का गुणाथिलका को पवेलियन भेजा. उन्होंने कहा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह से यॉर्कर सीखी.
सैनी ने कहा, "जैसे ही मैच शुरू हुआ, मुझे लगा कि विकेट फ्लैट है. मुझे लगा कि मैं अच्छा कर सकता हूं और इस मैच में आत्मविश्वास ले सकता हूं. मैंने आज अच्छी यॉर्कर गेंदें डालीं. मैंने जब भी बुमराह को यॉर्कर के बारे में बात करते हुए सुना है तो वह वे हमेशा सटीकता की बात करते हैं."
ठाकुर ने साथ ही कहा कि उन्होंने अपने ऊपर बने दबाव को अच्छी तरह से संभाला, "मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं अंतत: चहल टीवी पर अपना पदार्पण कर रहा हूं. यह सिर्फ दबाव से निपटने की बात है. मैंने तीन विकेट लिए और तीनों अहम समय आए."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion