एक्सप्लोरर
Advertisement
कौन हैं BCCI के तेंदुलकर, द्रविड़ और कुंबले? सौरव गांगुली ने दिया ये मजेदार जवाब
सौरव ने बोर्ड में तेंदुलकर, द्रविड़ और कुंबले को लेकर कहा कि सभी लोग हैं जिसमें जय शाह, अरूण धुमल सभी हैं और सब मिलकर काम कर रहे हैं.
भारतीय टीम जब सौरव गांगुली के नेतृत्व में खेलती थी तब टीम इंडिया का ये कप्तान सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता था और बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भी सौरव गांगुली ने कुछ इस अंदाज में ही शुरूआत की है. गांगुली को अक्टूबर के महीने में बीसीसीआई के 39वां अध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष बनते ही सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को पहले डे नाइट टेस्ट मैच खिलवाया और इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से भी इसके आयोजन को लेकर बात की. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है जिसमें टीम ने दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. वहीं गांगुली वाली टीम इंडिया की अगर बात करें तो उस टीम के स्टार सचिन, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले और थे. ऐसे में अब बीसीसीआई में इन स्थानों पर कौन है?
बीसीसीआई चीफ बनने के 100दिन के बाद गांगुली से जब ये पूछा गया कि बोर्ड में उनके तेंदुलकर, द्रविड़ और कुंबले कौन हैं? सौरव ने इसपर कहा कि कि सभी लोग हैं जिसमें जय शाह, अरूण धुमल सभी हैं और सब मिलकर काम कर रहे हैं.
गांगुली ने आगे कहा कि ये बताना तो मुश्किल होगा कि कौन तेंदुलकर, द्रविड़ और कुंबले हैं लेकिन हम सभी बेहतरीन दोस्त हैं और अलग अलग बैकग्राउंड से आते हैं. अरूण स्कूल चलाते हैं, जय का अपना बिजनेस हैं और मेरा क्रिकेट बैकग्राउंड.
गांगुली ने आगे कहा कि हम सभी एक ही लाइन पर सोचते हैं और हमारा टारगेट है कि हम क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन को वापस लाएं जो पिछले 3 सालों से सही नहीं था. 3 महीनों में हमने कुछ बदलाव किए और हम उसको फील्ड पर भी ला रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion