T20WC 2024 IND vs ENG Semi-Finals Umpires: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चार मजबूत टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होने जा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां अफगानिस्तान की टीम ने बटोरी हैं. क्योंकि अफगानिस्तान ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समय के अनुसार 27 जून को खेले जाएंगे. इस सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका, भारत और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा, जबकि भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा.


साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. यह मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाना है. इस ऐतिहासिक मैच के लिए रिचर्ड इलिंगवर्थ और नितिन मेनन को फील्ड अंपायर चुना गया है. रिचर्ड कैटलबोरो तीसरे अंपायर (टीवी अंपायर) होंगे, जबकि अहसान रजा चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे.






भारत बनाम इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. यह मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से गयाना के गयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए क्रिस गफ्फनी और रॉडनी टकर फील्ड अंपायर होंगे. जोएल विल्सन तीसरे अंपायर और पॉल राइफल चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी.






टीम इंडिया को इस अपायर से मिली राहत
वैसे तो रिचर्ड कैटलबोरो टॉप अंपायरों में से एक हैं. लेकिन इस बार रिचर्ड कैटलबोरो को भारत के सेमीफाइनल मैच से दूर रखा गया है, जिससे भारत को थोड़ी राहत मिली है. गौरतलब है कि भारत को पिछले कई टूर्नामेंट में अंपायरिंग के फैसलों की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. 2023 वर्ल्ड कप फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल और 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत को विवादित फैसलों का सामना करना पड़ा था. इन सभी मैचों में रिचर्ड कैटलबोरो अंपायर थे.


यह भी पढ़ें:
AFG vs BAN: अफगान की जीत में शामिल है Gulbadin Naib की ऑस्कर विनिंग एक्टिंग? पेनाल्टी को लेकर उठी बात!