अंबाती रायडू ने इस साल जुलाई के महीने में क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था लेकिन उन्होंने ये बिल्कुल नहीं कहा था कि वो क्रिकेट में कभी वापसी नहीं करेंगे. अंबाती ने कहा कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट और टीम इंडिया में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो वहीं वो अपने देश को ना कैसे कर सकते हैं. 33 साल के इस खिलाड़ी ने नेशनल टीम में अपने सेलेक्शन को लेकर बातें की.
वर्ल्ड कप में जाने से पहले टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर रायडू को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें कई बार टीम में नहीं चुना. रायडू ने उस वक्त रिटायरमेंट का एलान किया जब चोटिल हुए विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया था.


स्पोर्ट्स्स्टार से बात करते वक्त रायडू जिनके नाम वनडे में 1694 रन, 3 शतक और 10 अर्धशतक हैं वो भी 47.05 के एवरेज के साथ उन्होंने कहा कि, ''ये कोई भावुक निर्णय नहीं था. मतलब मैंने वर्ल्ड कप के लिए काफी मेहनत किया था जिसमें 4 से 5 साल शामिल है. जाहिर सी बात है न चुने जाने पर आपको बुरा लगता है.''

उन्होंने आगे कहा कि इसकी वजह से मैंने रिटायरमेंट का एलान नहीं किया था बल्कि क्या पता मेरी किस्मत में कुछ और था. मुझे ये सब सोचने के लिए कुछ समय चाहिए था.

चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर रायडू ने कहा कि उन्हें काफी सपोर्ट मिला. मैं आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलकर काफी खुश था. और मौका मिला तो मैं एक बार फिर आईपीएल खेलने चाहूंगा.
क्रिकेट में वापसी को लेकर रायडू ने कहा कि इसके बारे में मैंने ज्यादा सोचान हीं है. मैं सफेद गेंद वाली क्रिकेट में जल्द से जल्द वापसी करने का सोचूंगा. टारेगट और दसूरी चीजें देखकर मुझे ये खेल काफी पसंद है.