(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसने खत्म की थी 'लड़ाई'? LSG के अमित मिश्रा ने खोला बड़ा राज़
Virat Kohli And Gautam Gambhir: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच 2023 के आईपीएल में जुबानी जंग देखने को मिली थी. यह लड़ाई 2024 के आईपीएल में समाप्त हो गई थी.
Virat Kohli And Gautam Gambhir Fight: विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 में एक अलग ही रूप में दिखाई दिए थे. दोनों के बीच इससे पहले 2023 में खेले गए आईपीएल के दौरान तीखी बहस देखने को मिली थी, लेकिन 2024 के सीज़न में वह पूरी तरह खत्म हो गई थी. लड़ाई खत्म होने के बाद गंभीर और विराट अच्छे दोस्त बन गए थे. तो आखिर कैसे दोनों के बीच लड़ाई खत्म हुई थी? इस बात का खुलासा लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने किया.
'शुभांकर मिश्रा' के साथ यूट्यूब पर बात करते हुए अमित मिश्रा ने बताया कि लड़ाई को खत्म करने की पहल गौतम गंभीर ने की थी. अमित मिश्रा ने कहा, "गौतम की एक अच्छी बात देखी मैंने...विराट कोहली नहीं गए उनके पास, गौतम गए उनके पास. गौतम गए हाल चाल पूछा. गौतम ने खत्म करी थी, उसने खत्म नहीं करी थी. गौतम ने बड़प्पन दिखाया. हालांकि उसे (विराट कोहली) जाना चाहिए थे."
कैसे हुई थी लड़ाई की शुरुआत, कहां हुई खत्म?
बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए एक मैच में विवाद देखने को मिला था. आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. लखनऊ में खेले गए मैच में बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी. मैच खत्म होने से पहले विराट कोहली काफी एग्रेसिव मोड में दिखाई दिए थे. मैच के दौरान विराट की लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक से बहस हुई थी और मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.
फैंस ऐसी उम्मीद कर रहे थे 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई 2024 में एक बार फिर देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 2024 के आईपीएल में गंभीर ने एक मैच के दौरान विराट कोहली को गले लगाया था, जिसके बाद सारा विवाद खत्म हो गया था.
ये भी पढ़ें...