IND vs PAK: भारत को वर्ल्ड क्रिकेट का ‘लाडला’ बताने पर बुरी तरह ट्रोल हुआ यह पाकिस्तानी दिग्गज, फैंस ने खूब सुनाई खरी-खोटी
Mohammad Hafeez: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं. दरअसल, उन्होंने भारत को वर्ल्ड क्रिकेट का लाडला बताया था.
Mohammad Hafeez Trolled on Social Media: भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं. दरअसल, इसका कारण उनके द्वारा भारतीय टीम पर दिया गया एक बयान है. हाफिज ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बेतुका बयान दिया है. हाफिज ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि भारत अच्छी क्रिकेट नहीं, बल्कि पैसों के कारण वर्ल्ड क्रिकेट का ‘लाडला’ है. हफीज के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
हफीज ने दिया बेतुका बयान
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए मोहम्मद हफीज ने भारत के क्रिकेट को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा नहीं जानता हूं पर यह जानता हूं कि जो कमाऊ पूत होता है, वो सबसे प्यारा और सबसे लाडला होता है. उसकी चुम्मियां ज्यादा ली जाती है. उसी तरह भारत एक रेवेन्यू मेकिंग देश है. पूरी दुनिया में चाहे कोई द्विपक्षीय सीरीज ही क्यों ना हो, वहां यदि भारतीय स्पॉन्सरशिप जाए, तो वारे-न्यारे हैं. ऐसे में उन्हें मना करना बड़ा मुश्किल है.
वहीं मोहम्मद हफीज से जब यह सवाल किया गया कि भारत लाडला इसलिए है कि यह अच्छी क्रिकेट खेलते हैं या अच्छा पैसा कमाकर देते हैं इसलिए. इसपर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने जवाब देते हुए कहा कि दूसरी बात. इसका मतलब साफ है कि हफीज के अनुसार भारतीय टीम अपनी क्रिकेट के कारण नहीं बल्कि ज्यादा पैसा कमाने के कारण वर्ल्ड क्रिकेट का लाडला है.
वहीं हफीज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. क्रिकेट फैंस हफीज को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने हफीज को जवाब देते हुए कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए. किसने आपको ‘प्रोफेसर’ का नाम दिया. आपसे बेहतर एक रिक्शावाला बात करता है. आप भी जानते हैं कि भारतीय टीम अच्छा क्रिकेट खेलती है.
यह भी पढ़ें: