Top-5 Losing Streaks In IPL History: आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के नाम दर्ज है. आईपीएल 2014 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 11 मैचों में हार मिली थी. जबकि आईपीएल 2012 सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया लगातार 11 मैचों तक हारती रही. वहीं, इसके बाद इस फेहरिस्त में भी तीसरे नंबर भी पुणे वॉरियर्स इंडिया है. पुणे वॉरियर्स इंडिया को आईपीएल 2013 सीजन में लगातार 9 हार मिली थी.
आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें...
इस फेहरिस्त में कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे नंबर पर काबिज है. गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. यह शर्मनाक रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम आईपीएल 2013 सीजन में दर्ज हुआ था. मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस का नाम है. दरअसल, आईपीएल 2022 सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को लगातार 8 मैचों में हार मिली थी.
सौरव गांगुली और एंजेलो मैथ्यूज के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड!
बताते चलें कि आईपीएल 2012 सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे. सौरव गांगुली की कप्तानी में पुणे वॉरियर्स इंडिया के नाम लगातार 11 मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. जबकि आईपीएल 2013 सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज थे. दरअसल, आईपीएल 2011 से अगले 3 सीजन से तक पुणे वॉरियर्स इंडिया टूर्नामेंट का हिस्सा रही. वहीं, आईपीएल 2014 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान केविन पीटरसन थे. केविन पीटरसन की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 11 हार मिली थी.
ये भी पढ़ें-