Aniket Choudhary Profile: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होगा. दोनों टीमें कैंडी के मैदान पर आमने-सामने होगी. बहरहाल, पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं. खासकर, शाहीन अफरीदी. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी का तोड़ निकाल लिया है. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के बाकी बल्लेबाज नेट्स सेशन में अनिकेत चौधरी के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन अनिकेत चौधरी हैं कौन? आप इस गेंदबाज के बारे में कितना जानते हैं?


अनिकेत चौधरी के बारे में कितना जानते हैं आप?


अनिकेत चौधरी की बात करें तो वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अब इस खिलाड़ी पर जिम्मेदारी है रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी के खिलाफ तैयार करने की. अनिकेत चौधरी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. अनिकेत चौधरी अपनी इनस्विंग बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं, शाहीन अफरीदी अपनी इनस्विंग गेंदबाजी से ब्लेलबाजों के लिए चुनौती होते हैं, ऐसे में अनिकेत चौधरी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बेहतर विकल्प हैं.


अनिकेत चौधरी का अनुभव आएगा टीम इंडिया के बल्लेबाजों के काम...


ऐसा माना जा रहा है कि अनिकेत चौधरी के खिलाफ बल्लेबाजी करने के बाद रोहित शर्मा और बाकी भारतीय बल्लेबाज अपनी खामियों के बारे में जान सकते हैं. जिसके बाद उन खामियों पर काम किया जा सके. ताकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शाहीन अफरीदी खतरा नहीं बने. अनिकेत चौधरी बेहतरीन इनस्विंग करते हैं, इसके अलावा इस गेंदबाज के पास आईपीएल खेलने का अनुभव है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup: एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का है बेमिसाल रिकॉर्ड, देखें कौन हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज


World Cup 2023: फैंस के लिए अच्छी खबर! इस तारीख से उपलब्ध होंगे भारतीय मैचों के ऑनलाइन टिकट, जानें