IND vs BAN: कौन हैं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद, रोहित, कोहली और गिल को बनाया शिकार
Hasan Mahmud: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारतीय बल्लेबाजों को पानी पिला दिया. उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई.
Who Is Hasan Mahmud: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. मेहमान टीम का यह फैसला पारी के शुरुआती कुछ ओवर में बिल्कुल ठीक दिखाई दिया. बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत को शुरुआती चार झटके दिए.
इस खबर को लिखे जाने तक महमूद ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आउट किया. ओवरकास्ट कंडीशन में नई गेंद से स्विंग हासिल करने वाले हसन महमूद ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है हसन महमूद.
कौन हैं हसन महमूद?
बता दें कि हसन महमूद बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2020 में बांग्लादेश के लिए टी20 के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. फिर अगले साल यानी 2021 में हसन को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने लगे. फिर 2024 में उनकी किस्मत का ताला खुला और टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला.
अप्रैल, 2024 में महमूद ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद पाकिस्तान दौरे पर हसन महमूद को मौका मिला. अब भारत के खिलाफ वह अपने करियर का सिर्फ चौथा टेस्ट खेल रहे हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट के तर्ज पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल करना शुरू कर दिया.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि हसन महमूद ने अब तक 3 टेस्ट, 22 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 6 पारियों में 25.00 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टेस्ट की 21 पारियों में उन्होंने 32.10 की औसत से 30 विकेट चटका लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 25.77 की औसत से 18 विकेट ले लिए हैं. हसन अपनी सटीकता के लिए काफी मशहूर हैं. नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी वह कमाल करने की काबीलियत रखते हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट के पहले दिन ही बवाल, लिटन दास से भिड़ गए ऋषभ पंत, जानें क्या था पूरा मामला