Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर कौन है बेस्ट, आंकड़े दे रहे हैं जवाब
Indian Cricket Team: सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सुपरहिट रहे हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने निराश किया है. इसके अलावा नंबर-4 पर कई खिलाड़ियों को आजमाया गया है.
KL Rahul & Tilak Varma Stats: पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया बेहतर नंबर-4 बल्लेबाजी की तलाश में है. हालांकि, इस नंबर पर वर्ल्ड कप 2019 के बाद 12 खिलाड़ियों को आजमाया गया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों पर दांव खेला. सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सुपरहिट रहे हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. अब आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज तिवक वर्मा पर दांव लगाया है.
नंबर-4 पर इन बल्लेबाजों को आजमाया गया...
सूर्यकुमार यादव ने नंबर-4 पर 24 वनडे मैचों में 24.3 की एवरेज से 511 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन वह चोट के कारण लंबे वक्त तक भारतीय टीम से बाहर रहे. हालांकि, आगामी एशिया कप टीम के लिए केएल राहुल को चुना गया है. वहीं, इस नंबर पर ईशान किशन ने 6 वनडे मैचों में 106 रन बनाए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को आजमाया गया. श्रेयस अय्यर ने नंबर-4 पर उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन यह खिलाड़ी लगातार चोट से जूझ रहा है.
एशिया कप में नंबर-4 पर तिलक वर्मा करेंगे बल्लेबाजी?
बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है आगामी एशिया कप में तिलक वर्मा या फिर सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि, अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे तो इन दोनों खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 सितंबर से हो रहा है. हालांकि, भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेलेगी. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जबकि एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप से पहले बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई कप्तान नहीं बनना चाहेगा हिस्सा
IND vs IRE: भारत की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हो सकता है? क्या इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?