Mohammad Kaif On MS Dhoni And Sourav Ganguly: कतर के दोहा में 2023 लीजेंड्स लीग खेली जा रही है. यहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एबीपी लाइव से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी और सौरव गांगुली की कैप्टेंसी, ऋषभ पंत की चोट और दिल्ली कैपिटल्स के संभावित कप्तान को लेकर बातचीत की.
इंटरव्यू में जब कैफ से पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली में बेहतर कप्तान कौन था, और दोनों की कैप्टेंसी स्टाइल में क्या फर्क है? इसके जवाब में कैफ ने कहा, "दादा ने ही धोनी को बनाया. हमेशा उनको सपोर्ट किया. गांगुली साहब ने ही धोनी को टीम में लिया और उनको तैयार किया." कैफ ने आगे कहा कि वैसे मैं खिलाड़ियों की तुलना करने में विश्वास नहीं रखता हूं.
विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिल्डिरों में से एक रहे कैफ ने आगे कहा, भारतीय क्रिकेट के लिए यह अच्छा रहा कि धोनी और गांगुली दोनों देश के लिए खेले. पहले दादा आए और उन्होंने खिलाड़ियों को सपोर्ट किया और टीम तैयार की और फिर धोनी आए और उसे आगे ले गए.
कैफ से आगे जब उनके बेस्ट फील्डर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "रवींद्र जडेजा मौजूदा वक्त में विश्व के सबसे बेस्ट फील्डर हैं. मुझे जडेजा की फील्डिंग बहुत पसंद है. मैं उन्हें करीब 11 सालों से फॉलो कर रहा हूं. वह कैच नहीं छोड़ते हैं. उनका थ्रो भी एकदम सटीक रहता है. आप उनसे कहीं भी फील्डिंग करा सकते हैं. जडेजा को देखकर मुझे अपनी याद आ जाती है."
क्या सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स में लेंगे ऋषभ पंत की जगह लेंगे? इस सवाल के जवाब में कैफ ने कहा, "दिल्ली चाहेगी कि किसी तरह सरफराज को प्लेइंग इलेवन में फिट करो. वह एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं और फॉर्म में भी हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी विकेटकीपिंग की है. हां अगर दिल्ली पार्टटाइमर विकेटकीपर के रूप में उनको देख रही है तो अलग बात है." साथ ही उनके पास केएस भरत का विकल्प है. लेकिन सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में बहुत रन बनाए हैं और वह आईपीएल में खेलना डिजर्व करते हैं. कैफ ने आगे कहा कि ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना असंभव है.
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ऋषभ पंत की जगह कप्तान...डेविड वॉर्नर सबसे बड़े दावेदार हैं. वह आईपीएल में पहले भी कप्तान रह चुके हैं. वैसे अक्षर पटेल भी विकल्प हैं. वह काफी समय से आईपीएल में खेल रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आजकल फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेटरों को कप्तान बनाना चाहती है. अब ओवरसीज़ का ट्रेंड नहीं है. इस बारे में ज़रूर चर्चा करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स.