Shoaib Malik: कौन हैं शोएब मलिक की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी? भारत के हैदराबाद से कनेक्शन
Ayesha Siddiqui: शोएब मलिक ने 2024 में तीसरी शादी की. इससे पहले 2010 में उन्होंने दूसरा और 2002 में पहला निकाह किया था. तो आइए जानते हैं कौन है शोएब की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी.
Who Is Ayesha Siddiqui: शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर कई लोगों को सरप्राइज किया. शोएब ने तीसरा निकाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से किया. सना से शादी की तस्वीरें शोएब ने एक ज्वाइंट इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए शेयर कीं. इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि सानिया मिर्जा से शादी के बाद शोएब ने सना जावेद से तीसरी शादी कैसे कर ली? दरअसल सानिया मिर्जा से शोएब मलिक ने पहली नहीं बल्कि दूसरी शादी की थी. पहली शादी उन्होंने आयशा सिद्दीकी नाम की महिला से की थी.
आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि सानिया मिर्जा से शादी रचाने वाले शोएब मलिक पहले ही शादीशुदा थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शोएब मलिक की पहली शादी 2002 में आयशा सिद्दीकी से हुई थी. शोएब की पहली शादी का खुलासा सानिया मिर्जा से शादी के दौरान हुआ था. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी से पहले आयशा सिद्दीकी ने दावा किया था कि वो पाक क्रिकेटर की पहली पत्नी हैं.
कौन हैं आयशा सिद्दीकी?
आयशा सिद्दीकी भारत के हैदराबाद की रहने वाली थीं, जिन्हें महा के नाम से भी जाना जाता है. आयशा पेशे से एक टीचर थीं. खुद आयशा ने इस बात का खुलासा किया था कि शोएब मलिक ने 2002 में उनसे शादी की थी. इसके अलावा मलिक पर इस बात का आरोप भी लगा था कि वो पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर सानिया मिर्जा से दूसरी शादी करने जा रहे थे.
आयशा ने शोएब के खिलाफ दर्ज किया था धोखाधड़ी का मामला
खुलासे के बाद शुरुआत में तो शोएब ने पहली शादी की बात से इंकार किया. लेकिन आखिरकार उन्हें इस बात को कबूल करना ही पड़ा कि आयशा उनकी पहली पत्नी हैं. आयशा ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवाया था और पुलिस को सबूत के तौर पर मलिक के साथ अपनी शादी की वीडियो दिखाई थी.
फिर मलिक ने सानिया मिर्जा से शादी से पहले आयशा से तलाक लिया था. बात सिर्फ तलाक तक नहीं थमी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शोएब गुजारा भत्ता के रूप में आयशा को 15 करोड़ रुपये की रकम भी दी थी.
ये भी पढ़ें...
ऋषभ पंत जल्द करने वाले हैं मैदान पर वापसी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला