IPL 2024: जानिए कौन हैं गुरनूर बरार, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 59 मैच के बाद अचानक टीम में किया शामिल
Gurnoor Brar: गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज शुशांत मिश्रा की जगह गुरनूर बरार को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन क्या आप इस खिलाड़ी के करियर और आंकड़ों के बारे में जानते हैं?
Who Is Gurnoor Brar: गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज शुशांत मिश्रा के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. शुशांत मिश्रा की जगह गुरनूर बरार गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे. लेकिन क्या आप गुरनूर बरार के बारे में जानते हैं? दरअसल, गुरनूर बरार तेज गेंदबाज हैं. यह खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करता हैं. पंजाब के लिए गुरनूर बरार 5 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं. साथ ही यह खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुका है.
ऐसा रहा है गुरनूर बरार का करियर
आंकडे़ बताते हैं कि गुरनूर बरार ने पंजाब के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.6 की एवरेज और 3.80 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा 1 लिस्ट-ए मैच में इस तेज गेंदबाज ने 62 की एवरेज और 6.20 की इकॉनमी से 1 बल्लेबाज को आउट किया है. वहीं, आईपीएल के 1 मैच में गुरनूर बरार ने 14 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली है. साथ ही बतौर बल्लेबाज ने गुरनूर बरार ने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.8 की एवरेज और 120.2 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं.
🚨 New Titan alert 🚨
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 11, 2024
Gurnoor Brar replaces Sushant Mishra in the squad for the remainder of #TATAIPL2024#AavaDe | #GTKarshe pic.twitter.com/4arAUyuTMl
अब इन टीमों के खिलाफ खेलेगी गुजरात टाइटंस...
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. अब गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें 13 मई को आमने-सामने होगी. जबकि गुजरात टाइटंस अपना आखिरी लीग स्टेज मैच 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि गुरनूर बरार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं?
ये भी पढ़ें-