Harry Singh 12th Man England vs Sri Lanka: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड का दौरा कर रही है और उनका दूसरा टेस्ट मैच 21 अगस्त को शुरू हुआ था. इस मैच को देख क्रिकेट जगत तब चौंक उठा जब भारतीय मूल के हैरी सिंह इंग्लैंड टीम के 12वें खिलाड़ी के तौर पर नजर आए. बता दें कि हैरी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रूद्र प्रताप सिंह के बेटे हैं. उन्हें मैच के दौरान सब्स्टिट्यूट किया गया तो फैंस भी बहुत उत्साहित दिखे. मगर सवाल यह है कि आखिर हैरी कैसे इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी बन पाए हैं?


कैसे पहुंचे इंग्लैंड?


हैरी के पिता आरपी सिंह 1980 के दशक में भारत के लिए क्रिकेट खेले. वो भारत के लिए केवल 2 वनडे मैच खेल पाए, जिनमें उनके नाम केवल एक विकेट आया. मगर अपने 59 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 150 विकेट हैं. उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 1,413 रन बनाए हैं और एक शतकीय पारी खेलते हुए उन्होंने 141 रन भी बनाए थे.


क्रिकेट करियर से रिटायर होने के बाद आरपी सिंह ने कोचिंग देनी शुरू की. वो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ जुड़े और लंकाशायर काउंटी टीम को ट्रेनिंग देनी शुरू की. 1990 के दशक में आरपी सिंह इंग्लैंड शिफ्ट हो गए और इस बीच साल 2004 में उनके घर हैरी सिंह का जन्म हुआ.


उज्जवल भविष्य की नींव


हैरी सिंह ने इसी साल जुलाई में लंकाशायर के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 2024 वनडे कप में सभी 7 मैच खेले, जिनमें उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की. याद दिला दें कि हैरी ने 2022 में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में जगह बनाई. उन्हें लंकाशायर के लिए ओपनिंग करने का भी मौका मिला, जो उनके उज्जवल भविष्य के संकेत दे रहा है. 7 मैचों में उन्होंने 87 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट झटके.


हैरी सिंह की उम्र अभी महज 20 साल है और इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी के रूप में आकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में जब हैरी ब्रूक पिच से बाहर गए तब हैरी सिंह को मैदान पर फील्डिंग करते भी देखा गया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG Schedule: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल, देखें कब और कहां खेले जाएंगे मैच