Imam-ul-Haq Wife Anmol Mehmood: शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर इमाम उल हक वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. इमाम उल हक की होने वाली वाइफ का नाम अनमोल महमूद है. दोनों की शादी नार्वे में होगी. वहीं, इससे पहले अनमोल महमूद ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह मेंहदी में नजर आ रही हैं. लेकिन आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर इमाम उल हक की होने वाली वाइफ अनमोल महमूद के बारे में कितना जानते हैं? आज हम अनमोल महमूद के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.


इमाम उल हक की होने वाली वाइफ अनमोल महमूद कौन है?


दरअसल, सोशल मीडिया पर अनमोल महमूद के बारे में काफी कम जानकारी उपलब्ध है. लेकिन मशहूर डिजाइनर HSY ने सोशल मीडिया पर अनमोल महमूद की कई तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है इमाम की अनमोल... इसके अलावा उन्होंने पोस्ट में क्रिकेटर इमाम उल हक और अनमोल महमूद को टैग किया है. वहीं, सोशल मीडिया पर अनमोल महमूद ने भी मेंहदी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है.






इमाम उल हक की निकाह में कौन-कौन शिरकत करेंगे?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम इल हक की शादी में शिरकत करेंगे. इसके अलावा कई पूर्व क्रिकेटर और मैनेडमेंट के सदस्य निकाह का हिस्सा होंगे. इससे पहले 23 नवंबर को लाहौर में वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत हुई. जिसके बाद नार्वे में मेंहदी सेरेमनी हुआ. अब शनिवार को निकाह की सारी तैयारी मुकम्मल हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Michael Vaughan: मोहम्मद कैफ ने भारत को बताया वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम, तो माइकल वॉन ने ऐसे किया ट्रोल


Suryakumar Yadav PC: सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार? महज़ साढ़े तीन मिनट में हो गई खत्म