South Africa Batting Coach: सिर्फ 20 रन बनाने वाले को दक्षिण अफ्रीका ने बनाया बैटिंग कोच, जानें इनके बारे में सबकुछ
South Africa Batting Coach: इमरान खान के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में महज 20 रन दर्ज है. इमरान खान ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था.
Who Is Imraan Khan: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के नए बैटिंग कोच का नाम इमरान खान है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इस खिलाड़ी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में महज 20 रन दर्ज है. इमरान खान ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी का डेब्यू टेस्ट ही आखिरी साबित हुआ. लेकिन अब सवाल है कि इमरान खान को साउथ अफ्रीका ने अपना बैटिंग कोच किस आधार पर बना दिया? दरअसल, पिछले पांच साल से इमरान खान घरेलू टीम डॉल्फिंस को कोचिंग दे रहे हैं. हालांकि, इस वक्त वह साउथ अफ्रीकी टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं.
'सभी समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं...'
इमरान खान ने साउथ अफ्रीका में डोमेस्टिक कोच के तौर पर काफी कामयाबी हासिल की है. इमरान खान की कोचिंग में डॉल्फिंस 2 बार चार दिवसीय सीरीज का टाइटल जीत चुका है. इसके अलावा उन्होंने एक संयुक्त वनडे कप और तीन सीएसए टी20 चैलेंज फाइनल में पहुंचाया है. साउथ अफ्रीकी टीम के बैटिंग कोच बनने पर इमरान खान ने कहा कि मैं केजेडएन क्रिकेट यूनियन का सभी समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं, यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है.
'एक कोच के रूप में मेरे रास्ते में एक रोमांचक कदम है, लेकिन...'
इमरान खान आगे कहते हैं कि मुझे उस संघ में अपना कोचिंग करियर शुरू करने में बहुत अच्छा लगा जो कई सीजन से मेरा घर रहा है, यह एक कोच के रूप में मेरे रास्ते में एक रोमांचक कदम है, लेकिन किंग्समेड हमेशा घर होगा और मैं यहां सभी को याद करूंगा. बताते चलें कि इमरान खान टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं. इस बल्लेबाज ने 61 फर्स्ट क्लास मैचों में 9367 रन बनाए हैं. जिसमें 29 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा इमरान खान ने 121 लिस्ट ए मैच और 51 टी20 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: अभी निराश होने की जरूरत नहीं, इन खेलों में इतने मेडल ला सकते हैं भारतीय एथलीट्स