Who Is Mallika Sagar: मंगलवार को आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन होना है. आईपीएल ऑक्श न 2024 की मेजबानी दुबई करेगा. वहीं, इस ऑक्शन में मल्लिका सागर ऑक्शनर की भूमिका में होंगी. लेकिन क्या आप मल्लिका सागर के बारे में जानते हैं? दरअसल, मल्लिका सागर नीलामी की दुनिया में कोई नई चेहरा नहीं हैं. इससे पहले भी मल्लिका सागर कई नीलामीं में नजर आ चुकी हैं. पिछले दिनों वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में मल्लिका सागर नजर आईं थीं.


मल्लिका सागर के बार में कितना जानते हैं आप?


दरअसल, मुंबई की आर्ट कलेक्टर मल्लिका सागर खेल जगत में जाना पहचाना नाम है. मल्लिका सागर की उम्र तकरीबन 48 साल है. मल्लिका सागर के पास नीलामी से संबंधित 25 सालों का अनुभव है. साथ ही वह क्रिकेट के अलावा प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में भी ऑक्शनर की भूमिका निभा चुकी हैं. इसके अलावा मल्लिका सागर मल्लिका सागर मुंबई की प्रसिद्ध पुंडोले आर्ट गैलरी में कई नीलामियों की मेजबानी कर चुकी हैं.


मल्लिका सागर ने चारू शर्मा की जगह ली


बताते चलें कि मल्लिका सागर आईपीएल में उन्होंने चारू शर्मा का स्थान लिया है. इससे पहले आईपीएल ऑक्शन 2023 में नीलामी के दौरान ह्यू एडमीडेस बेहोश हो गए थे. इस मेडिकल इमरजेंसी के बाद ह्यू एडमीडेस ने ऑक्शन को पूरा किया था. इससे पहले साल 2008 से 2018 तक रिचर्ड मैडली आईपीएल नीलामी को होस्ट करते रहे. रिचर्ड मैडली इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर और सरे फ्रेंचाइज से क्रिकेट प्लेयर रहे हैं. दरअसल, ऑक्शन 2019 में मैडली की जगह ह्यू एडमीडेस को कमान मिली थी. लेकिन इस बार आईपीएल 2024 सीजन में बतौर ऑक्शनर मल्लिका सागर नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें-


'CSK के लिए जिस तरह MS Dhoni, उसी तरह मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा; टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने कही बड़ी बात


IPL 2024: मुंबई इंडियंस में किस दिग्गज के बराबर है रोहित शर्मा का 'कद'? इरफान पठान ने दे दिया चौंकाने वाला जवाब