पाकिस्तान के प्रतिभावान तेज़ गेंदबाज़ 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही चर्चा में हैं. दरअसल, आमिर ने टीम मैनेजमेंट से खफा होकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उनका कहना था कि वह मौजूदा टीम मैनेजमेंट के साथ पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकते हैं. हालांकि, इस बार वह अपने एक इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. 


दरअसल, आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक इंटरव्यू में जब इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ से पूछा गया कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा में किसे गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल लगा तो इसके जवाब में आमिर ने कहा कि उन्हें दोनों में से किसी के भी खिलाफ गेंदबाजी करने में दिक्कत नहीं हुई.


इंटरव्यू में आमिर ने कहा, "मुझे अपने करियर के दौरान गेंदबाजी करते समय विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ कोई मुश्किल नहीं हुई.  विराट और रोहित के सामने मैंने गेंदबाजी करना पसंद किया है. लेकिन कोहली के मुकाबले मुझे रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना आसान लगा है."


गौरतलब है कि आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित को तीन बार और कोहली को दो बार अपना शिकार बनाया है. 2017 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में आमिर ने ही रोहित और कोहली को जल्द आउट भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी. 


ऐसा रहा आमिर का करियर 


आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 119, वनडे में 81 और टी20 इंटरनेशनल में 59 विकेट चटकाए. वनडे में उनके नाम दो अर्धशतक भी हैं. वहीं टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन रहा.