Who Is Tanveer Sangha: ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलने पहुंची है. 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम ने 111 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे युवा लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने 4 विकेट हासिल करते हुए सभी को प्रभावित किया. तनवीर ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2005 के बाद टी20 में डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.


तनवीर सांघा को लेकर बात की जाए तो वह भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. उनका जन्म 26 नवंबर 2001 को सिडनी में हुआ था. तनवीर के पिता का नाम जोगा सांघा है जो भारत के पंजाब राज्य के जालंधर शहर के रहने वाले हैं. साल 1997 में तनवीर के पिता जोगा ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे जहां वह एक टैक्सी ड्राइवर हैं. तनवीर की मां का नाम उपनीत है जो वहां पर अकाउंटेंट का काम करती हैं.


बचपन से क्रिकेट के प्रति रुचि रखने वाले तनवीर साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश लीग के साल 2020 के सीजन में तनवीर ने सिडनी थंडर की तरफ से डेब्यू किया था. तनवीर से पहले गुरिंदर संधू ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी थे. तनवीर को साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहली बार चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.


तनवीर ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक वर्ल्ड कप की 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा


21 साल के तनवीर को भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. तनवीर के चयन पर फैंस को काफी हैरानी भी हुई थी क्योंकि उन्होंने अभी तक सिर्फ 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 24 और 5 लिस्ट-ए मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि तनवीर ने जिस तरह से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया है उसके बाद उनके वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये चार भारतीय क्रिकेटर, सभी का प्लेइंग इलेवन में रहना तय