BCCI Secretary Devajit Saikia: BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कार्यकारी सचिव नियुक्त किया है. उन्होंने जय शाह की जगह ली है, जिन्होंने 1 दिसंबर से ICC के नए चेयरमैन होने का कार्यभार संभाला है. जब तक स्थायी रूप से सचिव पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होती तब तक सैकिया अंतरिम सचिव पद पर बने रहेंगे. बताते चलें कि जय शाह साल 2019 से ही बीसीसीआई के सचिव पद पर विराजमान थे, लेकिन अब बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करके फिलहाल देवजीत सैकिया को यह पद सौंपा है.
रोजर बिन्नी ने घोषणा करते हुए बताया, "परिस्थितियों को देखते हुए और BCCI के नियमों तहत मैं तब तक सचिव पद का कार्यभार आपको सौंप रहा हूं जब तक इस पद के लिए स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती. मुझे विश्वास है कि आप अपनी क्षमता और गर्व के साथ कार्यों का पालन करेंगे." सैकिया अगले साल सितंबर तक कार्यकारी सचिव पद पर बने रहेंगे. बता दें कि बीसीसीआई को सचिव पद खाली होने के 45 दिन के अंदर नई नियुक्ति करनी होगी है, इस कारण फिलहाल देवजीत सैकिया को कार्यवाहक सचिव बनाया गया है.
कौन हैं देवजीत सैकिया?
देवजीत सैकिया भारत में फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर रहे हैं, वो एक एडवोकेट होने के अलावा क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में भी अनुभव रखते हैं. वो असम से आते हैं और अपने राज्य का रणजी ट्रॉफी में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सैकिया अपने क्रिकेट करियर के दिनों में विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभाया करते थे. वो साल 2022 से ही बीसीसीआई के संयुक्त सचिव रहे हैं और जय शाह की लीडरशिप में कई बड़े कामों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
इसके अलावा सैकिया मई 2023 से गुवाहाटी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (GSA) के महासचिव पद पर रहे हैं. उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में असम के लिए केवल 4 मैच खेले जिनमें उन्होंने 53 रन बनाए थे. एक विकेटकीपर की भूमिका में उन्होंने 8 कैच लपके और एक बल्लेबाज को स्टम्प आउट भी किया.
यह भी पढ़ें:
Syed Mushtaq Ali Trophy: शमी के दमदार प्रदर्शन से बंगाल जीती, रोमांचक मैच में चंडीगढ़ को चटाई धूल