Team India Asia Cup Squad: एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण को जरूर मजबूती मिली है. इसके अलावा भी भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को 4 प्रमुख सवालों के जवाब टीम के चयन के समय ढूंढने होंगे. टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलने का मौका मिलेगा.


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान से यह साफ कर दिया था कि ऐसा जरूरी नहीं कि सिर्फ अनुभव के आधार पर खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया जाएगा. इससे साफ पता चलता है कि फॉर्म को भी ध्यान में रखा जाएगा. हम आपको 4 ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जवाब अजीत अगरकर के अध्यक्षता वाली चयन समिति को खोजने होंगे.


1 – टॉप ऑर्डर में बैकअप प्लान


अभी वनडे में भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पूरी तरह से तय माने जा रहे हैं, जिसमें ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं. वहीं नंबर-3 पर विराट कोहली का खेलना निश्चित है. इसके अलावा इनमें से एक भी बल्लेबाज यदि नहीं खेलता है तो उनके विकल्प के तौर पर किसे मौका दिया जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था.


2 – नंबर-4 पर किस खिलाड़ी को मौका


अभी तक टीम इंडिया के लिए जो सबसे बड़ी दिक्कत वनडे फॉर्मेट में दिखी है वह नंबर-4 की पोजीशन पर किस खिलाड़ी को मौका देना है. साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को इसी समस्या का सामना करना पड़ा था. यदि श्रेयस अय्यर फिट हो जाते हैं तो वह इस पोजीशन पर खेलने के लिए पहली पसंद के खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा केएल राहुल भी इस नंबर पर खेलने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक हैं. ऐसे में किसे मौका दिया जाना चाहिए यह एक बड़ा सवाल है.


3 – स्पिन कॉम्बिनेशन


एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम किस स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर खेलने उतरेगी उसको लेकर भी अभी कुछ अधिक तय नहीं है. हालांकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है. ऐसे में तीसरा स्पिन गेंदबाज कौन होगा इसको लेकर चयनकर्ताओं को बड़ा फैसला करना है. इसके लिए उनके पास युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को चुनना आसान काम नहीं होने वाला है.


4 – तेज गेंदबाजी आक्रमण


जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गया है. इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का भी खेलना तय माना जा रहा है. वहीं टीम में चौथे तेज गेंदबाज के लिए उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के रूप में 3 विकल्प मौजूद हैं जिनमें से किसी एक को चुनना आसान काम नहीं होने वाला है.


 


यह भी पढ़ें...


Glenn Maxwell: बेहद दिलचस्प है ग्लेन मैक्सवेल की लव स्टोरी, भारतीय लड़की से ऐसे की शादी