Rajat Patidar Stats & Records: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में विराट कोहली नहीं खेलेंगे. विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. लेकिन क्या आप रजत पाटीदार के बारे में जानते हैं? दरअसल, रजत पाटीदार का करियर शानदार रहा है. इस युवा बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है. आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है. बहरहाल, अब रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
ऐसा रहा है रजत पाटीदार का सफर...
रजत पाटीदार का जन्म इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ. इस खिलाड़ी टीम इंडिया के अलावा मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश अंडर-22, मध्य प्रदेश अंडर-19 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया है. रजत पाटीदार ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की एवरेज से 4000 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में रजत पाटीदार के नाम 12 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा 22 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. रजत पाटीदार ने 58 लिस्ट-ए मैचों में 36.09 की एवरेज और 98.80 की स्ट्राइक रेट से 1985 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार ने लिस्ट-ए मैचों में 3 शतक के अलावा 12 अर्धशतक बनाए हैं.
टीम इंडिया के लिए 1 वनडे मुकाबला खेल चुके हैं रजत पाटीदार...
इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों ने 50 टी20 मैचों में 37.27 की एवरेज और 148.55 की स्ट्राइक रेट से 1640 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में लिस्ट-ए मैचों ने 1 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि 14 अर्धशतक बनाए हैं. साथ ही रजत पाटीदार भारत के लिए 1 वनडे मुकाबला खेल चुके हैं. हालांकि, इस मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सके. अपने डेब्यू मैच में रजत पाटीदार ने 22 रन बनाए. बहरहाल, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-