IPL Mini Auction 2023: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन में इतिहास रच दिया. वह इस लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल इतिहास में इतनी धनराशि अब तक किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली थी. वह लीग के ओवर ऑल सबसे महंगे क्रिकेटर हैं. खास बात यह है कि पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले पंजाब किेंग्स ने आईपीएल 2019 में सैम करन को 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 


कौन हैं सैम कर्रन


सैम कर्रन जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर केविन करन के बेटे हैं. केविन करन ने 1983 में विश्व कप में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया था. उसके बाद केविन करन इंग्लैंड आ गए. 3 जून 1998 को सैम करना का जन्म इंग्लैंड के नॉर्थम्पटन में हुआ. उन्होंने क्रिकेट की एबीसीडी इंग्लैंड में सीखी. उनके पिता खुद क्रिकेट कोच हैं. सैम करन इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के अलावा इंग्लिश काउंटी सरे के लिए खेलते हैं. वह टी20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के लिए पहले खेल चुके हैं. 


सैम कर्रन का आईपीएल करियर


सैम कर्रन 2019 में आईपीएल मे एंट्री की. इस साल वह पंजाब किंग्स के लिए खेले. यह सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा और 9 मैचों 95 रन बनाए. अगले साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. साल 2020 की नीलामी में चेन्नई सुपर किेंग्स ने उन्हें 5.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल 2020 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 14 मैचों में 186 रन बनाए. इसके बाद 2021 में सीएसके के लिए उन्होंने 9 मैचों में 56 रन बनाए. सैम करन ने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया. सैम करन ने आईपीएल में अब तक 32 मैचों में 337 रन बनाए. इंडियन प्रीमियर लीग में उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं. 


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे कैरेबियाई खिलाड़ी बने निकोलस पूरन, लखनऊ ने 16 करोड़ में खरीदा


IPL Auction 2023: बेन स्टोक्स पर हुई पैसों की बारिश, चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ में रुपये में खरीदा