मुंबईः इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में करियर का तीसरा दोहरा शतक लगा कर एक साथ कई रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने नया नाम दिया है. आमतौर पर बल्लेबाजों को मास्टर, ब्लास्टर, रन मशीन जैसे नाम दिए जाते हैं लेकिन सहवाग ने कोहली का नाम ATM रखा है. 



चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच की ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सहवाग ने कोहली की जमकर तारीफ की. 235 रन की धमाकेदार पारी को देखने के बाद सहवाग ने कहा आज के समय में कोहली ATM हैं, मतलब ऑल टाइम मनोरंजन.   



कोहली की पारी को देखने के बाद सगवाग ने कहा कि कोहली ने मैदान के हर तरफ करारे शॉट खेले ठीक उसी तरह जिस तरह के नए नोट इस वक्त ATM से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोहली आने वाले समय में क्रिकेट के सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. 



आपको बता दें कि कोहली ने रविवार को अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया और भारत की ओर से एक पारी में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.



वानखेड़े के मैदान पर कोहली-जयंत का जलवा, लगाई रिकार्डों की झड़ी 



RECORD: धोनी से आगे निकले कप्तान विराट कोहली!



RECORD: 9वें नंबर के सरताज़ बने जयंत यादव



RECORD: लगातार 3 सीरीज़ में दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने विराट कोहली