Tanveer Sangha: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुए गए तनवीर संघा कौन हैं? भारत से क्या है रिश्ता?
World Cup 2023: अब तक तनवीर संघा एक भी इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं. लेकिन इसके बावजूद तनवीर संघा को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनाया गया है.

Tanveer Sangha Profile: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. इस टीम में युवा लेग स्पिनर तनवीर संघा को शामिल किया गया है. लेकिन तनवीर संघा कौन है? इस खिलाड़ी का करियर कैसा रहा है? और तनवीर संघा का भारत से क्या कनेक्शन है? दरअसल, सोशल मीडिया पर तनवीर संघा लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस लगातार तनवीर संघा के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि तनवीर संघा कौन है?
तनवीर संघा का भारत से क्या है रिश्ता?
तनवीर संघा लेग स्पिनर हैं. इस खिलाड़ी का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ. हालांकि, तनवीर संघा के पिता का जन्म भारत में हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक तनवीर संघा एक भी इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं. लेकिन इसके बावजूद तनवीर संघा को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि, तनवीर संघा 5 डोमेस्टिक मुकाबले खेल चुके हैं.
Australia's WC squad announced !
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) August 7, 2023
Thread 🧵✍️📝
1. Tanveer Sangha
🏏 Leg spinner
🚏 Father was born in 🇮🇳
✅ No international experience
✅ Played only 5 domestic one day matches
✅ Playing BBL since 2020
✅ Age: 21#INDvsWI pic.twitter.com/3brP0cXr98
अब तक कैसा रहा है तनवीर संघा का करियर
तनवीर संघा के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अपना बिग बैश डेब्यू साल 2020 में किया. उस वक्त तनवीर संघा की उम्र 21 साल थी. बहरहाल, तनवीर संघा को बिना किसी इंटरनेशनल अनुभव के वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि, इस खिलाड़ी के बार में कहा जाता है कि वह बेहद प्रतिभाशाली हैं. तनवीर संघा भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. हालांकि, यह देखना देखना होगा कि वर्ल्ड कप में तनवीर संघा का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

