IND vs BAN: टीम इंडिया ने ढूंढ़ लिया नाहिद राणा का काट! इस 6.5 फीट लंबे तेज गेंदबाज को नेट्स प्रैक्टिस के लिए बुलाया
Nahid Rana: नाहिद राणा अपनी हाइट और स्पीड की वजह से बल्लेबाजों के लिए आफत बन सकते हैं. नाहिद राणा की हाइट 6.5 फीट है, जबकि यह तेज गेंदबाज आसानी से 150 किमी प्रतिघंटा स्पीड से गेंद डाल सकता है.
Who Is Gurnoor Brar: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमें 19 सितंबर से आमने-सामने होगी. वहीं, इस टेस्ट से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज नाहिद राणा अपनी हाइट और स्पीड की वजह से टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए आफत बन सकते हैं. नाहिद राणा की हाइट 6.5 फीट है, जबकि यह तेज गेंदबाज आसानी से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड से गेंद डाल सकता है, लेकिन भारतीय टीम ने नाहिद राणा का काट ढूढ़ लिया है.
गुरनूर बराड़ के बारे में कितना जानते हैं आप?
भारतीय टीम ने 6.5 फीट लंबे तेज गेंदबाज को नेट्स प्रैक्टिस के लिए बुलाया है, ताकि भारतीय बल्लेबाज नाहिद राणा की गेंद और हाइट से अभ्यस्त हो जाए. लेकिन क्या आप इस तेज गेंदबाज के बारे में जानते हैं? दरअसल, भारतीय टीम ने नेट्स प्रैक्टिस के लिए पंजाब के तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ को चेन्नई बुलाया है. अब तक गुरनूर बराड़ ने 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 7 विकेट झटके हैं. लेकिन सवाल है कि क्या गुरनूर बराड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नाहिद राणा के खिलाफ तैयार कर पाएंगे? भारतीय टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि गुरनूर बराड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नाहिद राणा के खिलाफ तैयार कर पाएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ दिखा नाहिद राणा का जादू...
बताते चलें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नाहिद राणा ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाहिद राणा ने 44 रन देकर 4 विकेट झटके. जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया. इस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया. वहीं, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा की खास बात है कि वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL में कितने में बिके थे तेजस्वी यादव? कितने साल खेले और किस-किस टीम का रहे हिस्सा?