मैच का सरताज कौन: टीम इंडिया को मिली टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत, इन खिलाड़ियों का रहा जलवा
IND vs AFG: भारत की इस जीत में आर अश्विन का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी तीन विकेट लिए.
![मैच का सरताज कौन: टीम इंडिया को मिली टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत, इन खिलाड़ियों का रहा जलवा Who is the ruler of the match: Team India got the first victory in the T20 World Cup, these players were brilliant मैच का सरताज कौन: टीम इंडिया को मिली टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत, इन खिलाड़ियों का रहा जलवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/f83ec0269f92796096b78cec48b0167d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Afghanistan: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे 2021 टी20 विश्व कप में भारत को पहली जीत मिल गई. टीम इंडिया ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत में सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. इन दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों ने अर्धशतक जड़े.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह दूसरी हार है.
शमी और अश्विन रहे भारत की जीत के हीरो
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. साथ ही इस मैच से लगभग चार साल बाद लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट चटकाए.
अफगानिस्तान ने एक समय 12वें ओवर में सिर्फ 69 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मानो टीम इंडिया बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी. लेकिन कप्तान मोहम्मद नबी और ऑलराउंडर करीम जनात ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के हार के अंतर को काफी कम कर दिया. मोहम्मद नबी ने 32 गेंदो में दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 35 रन बनाए. वहीं जनात ने 22 गेंदो में नाबाद 42 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले. इसके अलावा अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जजई ने 13, मोहम्मद शहजाद ने 00, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 10 गेंदो में 19, गुलाबदीन नईब ने 20 गेंदो में 18 और नजीबुल्लाह जादरान ने 13 गेंदो में 11 रन बनाए.
रोहित-राहुल ने जड़े अर्धशतक
टीम इंडिया को आज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 140 रन जोड़े. रोहित 47 गेंदो में 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल ने 48 गेंदो में 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल के बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)