Who Is Umair Jaswal: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी की, जिसके बाद से वो चर्चाओं का विषय बन गए. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की. लेकिन शोएब की तीसरी शादी के बीच 'उमैर जसवाल' का नाम उबर कर आया. तो आखिरी कौन है उमैर जसवाल और क्यों शोएब-सना की शादी के बाद इस शख्स का नाम सामने आया. आइए समझते हैं पूरा माजरा.
कौन है उमैर जसवाल?
बता दें कि शोएब मलिक ने तीसरी शादी की. लेकिन शोएब मलिक की तीसरी पत्नी बनने वाली सना जावेद दूसरी बार दुल्हन बनीं. दरअसल ये सना जावेद की दूसरी शादी है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने 2020 में पहली शादी सिंगर उमैर जसवाल से की थी. लेकिन उमैर के साथ सना का रिश्ता ज़्यादा लंबे वक़्त तक टिक नहीं पाया और दोनों ने कुछ समय बाद अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. उमैर पाकिस्तानी के इस्लामाबाद के रहने वाले हैं. उमैर एक सिंगर और संगीत निर्माता भी हैं. उमैर रॉक बैंड कयास के लीड सिंगर भी रहे हैं.
उमैर और सना ने अपना-अपना रास्ता अलग करने से पहले सोशल मीडिया से एक दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. वहीं सना जावेद की बात करें तो वो पाकिस्तान टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सना अब तक कई ड्रामों में नज़र आ चुकी हैं.
क्या सानिया मिर्जा से हो गई गया शोएब मलिक की तलाक?
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि सानिया और शोएब ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग करते हुए तलाक ले लिया है. लेकिन इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सानिया मिर्जा ने बीते बुधवार इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक पोस्ट साझा की थी, जिससे दोनों के अलग होनों की अटकलें तेज़ हुई थीं.
सानिया ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, "शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपनी मुश्किल चुनिए. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपनी मुश्किल चुनिए. कर्ज में डूबना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना मुश्किल है. अपनी मुश्किल चुनिए. संचार मुश्किल है. संचार न करना मुश्किल है. अपनी मुश्किल चुनिए. ज़िंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा मुश्किल होगी. लेकिन हम अपनी मुश्किल चुन सकते हैं. समझदारी से चुनिए.
ये भी पढ़ें...