Umar Nazir Ali: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे. रोहित शर्मा के फैंस को उम्मीद थी कि वह अच्छी पारी जरूर खेलेंगे. लेकिन यहां भी खराब फॉर्म का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. जम्मू कश्मीर के खिलाफ रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर चलते बने. रोहित शर्मा को उमर नज़ीर मीर ने अपना शिकार बनाया. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, हार्दिक तमोरे और अजिंक्य रहाणे भी सस्ते में पवैलियन लौट गए. बहरहाल रोहित शर्मा को आउट करने के बाद उमर नज़ीर मीर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उमर नज़ीर मीर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.


उमर नज़ीर मीर कौन हैं?


पहली पारी में मुंबई महज 120 रनों पर सिमट गई. जम्मू कश्मीर के लिए उमर नज़ीर मीर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं, उमर नज़ीर मीर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 2013 में असम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 57 मैचों में 138 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 54 विकेट हैं जबकि टी20 में इस तेज गेंदबाज ने 32 बल्लेबाजों को आउट किया है. पुलवामा के रहने वाले और 6 फुट 4 इंच लंबे मीर को 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम में भी नामित किया गया था. उमर ने रेड बॉल क्रिकेट में छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था.


ग्लेन मैक्ग्रा को अपना आदर्श मानते हैं उमर नज़ीर मीर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को उमर नज़ीर मीर अपना आदर्श मानते हैं. उमर नज़ीर मीर अभी तक आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी से कोई कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं कर पाए हैं. लेकिन वह पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर काम कर चुके हैं. दरअसल उमर नज़ीर मीर को उनकी हाईट का फायदा मिलता है. 6 फुट 4 इंच लंबे उमर की गेंद पड़ने के बाद उछलकर आती है. इस गेंदबाज ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान द्वारा आयोजित शिविरों में भी हिस्सा लेकर खुद को निखारा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: विस्फोटक पारी के बावजूद अभिषेक को क्यों नहीं मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब, ये रहा कारण