Aaron Jones Profile: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया. डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में मेज़बान अमेरिका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. अमेरिका को जीत दिलाने में आरोन जोन्स का सबसे बड़ा योगदान रहा. जोन्स ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेलकर अमेरिका को एकतरफा जीत दिलवाई. अमेरिकी बल्लेबाज़ ने 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94* रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी दिया गया. लेकिन आरोन जोन्स हैं कौन? आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.
कौन हैं आरोन जोन्स?
आरोन जोन्स का जन्म 19 अक्टूबर, 1994 को न्यूयॉर्क के क्वीन्स में हुआ. जोन्स के माता-पिता बारबाडोस के हैं. जोन्स ने शायद वेस्टइंडीज़ के लिए क्रिकेट खेलना अपनी लिस्ट में रखा होगा. वेस्टइंडीज़ के लिए क्रिकेट खेलने की उम्मीद में उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की और 2016 में बारबाडोस के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया. फिर अगले साल यानी 2017 में जोन्स ने बारबाडोस के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. जोन्स ने वेस्टइंडीज़ के शाई होप और जेसन होल्डर के साथ और निकोलस पूरन के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला.
लेकिन फिर आरोन ने अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया और 2018 में ही अमेरिका के लिए खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने 2019 में अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस तरह जोन्स के क्रिकेट की शुरुआत हुई और अब टी20 वर्ल्ड कप के बड़े स्टेज पर उन्होंने अपना जलवा बिखेर दिया.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि आरोन जोन्स ने अब तक 43 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 43 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.35 की औसत से 1454 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक निकले.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 25 पारियों में बैटिंग करते हुए जोन्स ने 28.11 की औसत और 116.87 के स्ट्राइक रेट से 478 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 94* रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...