IND vs NZ: जानिए कौन हैं जितेश शर्मा, कैसे उन्हें टीम इंडिया में मिली जगह? आंकड़ों से मिलेगा जवाब
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 13 जनवरी को कर दिया गया. भारत की 16 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को जगह मिली है.
Who Is Jitesh Sharma: बीसीसीआई की नई चयनसमिति ने 13 जनवरी को देर रात न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. सिलेक्टर्स द्वारा घोषित की गई टी20 टीम में महाराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया है. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी को पहली बार भारत की टी20 टीम में औपचारिक तौर पर चुना गया है. इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद टीम में जोड़ा गया था. जितेश न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में करियर का आगाज कर सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होगी.
कौन हैं जितेश शर्मा?
29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का ताल्लुक महाराष्ट्र के अमरावती जिले से है. उन्होंने विदर्भ के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली है. लिस्ट ए मैचों में भी वह विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 553 रन दर्ज हैं जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 1350 रन बनाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में उनके बल्ले से 1787 रन निकले हैं. आईपीएल 2022 में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. बीते सीजन में उन्होंने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 12 मैच की 10 पारियों में 234 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन रहा.
संजू की जगह टीम में हुए थे शामिल
भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. संजू की चोट की वजह से शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए. उनके बैक-अप के लिए जितेश शर्मा को टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था. हालांकि इस दौरान उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें पहली बार टीम इंडिया में औपचारिक तौर शामिल किया गया है.
भारत की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हु़डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: तिरुवनंतपुरम में है टीम इंडिया का धांसू रिकॉर्ड, जानिए हर फॉर्मेट में कितने मैच जीते
IND vs SL 3rd ODI: 4 बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया! जानिए तीसरे वनडे में कैसी होगी प्लेइंग इलेवन