Malika Advani: इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद से महिला प्रीमियर लीग (WPL) के भी शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरकार वीमेन्स प्रीमियर लीग को शुरू करने का एलान करने के साथ इसके पहले संस्करण की शुरुआत 6 मार्च से करेगा. वहीं खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित की जाएगी. इसके लिए बोर्ड ने नीलामी का संचालन करने के लिए महिला नीलामीकर्ता मलिका आडवाणी को चुना है.


इससे पहले जब भी इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया था तो उसमें पुरुष नीलामीकर्ता ही होते थे. इनमें रिचर्ड मैडली, ह्यूज एडमीड्स के अलावा चारू शर्मा इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं. बीसीसीआई ने वीमेन्स प्रीमियर लीग के लिए महिला नीलामीकर्ता का चुनाव करने के साथ सभी को एक बड़ा संदेश भी दिया है.


जानिए कौन हैं मलिका आडवाणी?


मलिका आडवाणी को लेकर बात की जाए तो वह मुंबई की रहने वाली हैं और वहीं कला संग्रहकर्ता सलाहकार के साथ इंडिया कंसल्टेंटस फर्म में बतौर साझेदार काम भी करती हैं. मलिका इससे पहले साल 2021 में प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर की भूमिका को अदा कर चुकी हैं. बता दें कि यह पहला मौका होगा जब बीसीसीआई द्वारा आयोजित किसी नीलामी का संचालन कोई महिला करेगी. 


वीमेंस प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी के आयोजन को लेकर बात की जाए तो वह मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में दोपहर 2:30 बजे जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा.


पहले सीजन में खेले जायेंगे कुल 22 मैच


महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने नाम नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दिए थे. इसके बाद कुल 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका मिलेगा. वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 22 मैचों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 4 मार्च से 26 मार्च तक मुकाबले खेले जायेंगे.


यह भी पढ़े...


WPL Auction 2023: नीलामी में इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात! जानिए कौन बिक सकता है सबसे महंगा?