टी20 में किसने ली है Virat Kohli और रोहित शर्मा की जगह? टीम इंडिया को मिल गया बढ़िया रिप्लेसमेंट
India Squad T20: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
India T20 Squad Rohit Sharma Virat Kohli Replacement: भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत ऐतिहासिक रही क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी थी. एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा थे, जिन्होंने निडर अंदाज में बैटिंग करते हुए 257 रन बनाए और वो टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. वहीं पूरे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन फाइनल में उनकी 76 रन की पारी ने भारत को विश्व विजेता बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था. ऐतिहासिक जीत की खुशी के बीच विराट और रोहित ने टी20 से रिटायरमेंट लेकर सबको स्तब्ध कर दिया था. यहां आप जान सकते हैं कि मौजूदा भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह किसने ली है?
संजू सैमसन ने ली रोहित शर्मा की जगह
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज का रोल अदा करना शुरू किया था. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी और पावर हिटिंग का अंदाज ज्यादातर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाने में कारगर रहता था. दरअसल अब वही काम संजू सैमसन कर रहे हैं, जिन्होंने पिछली पांच टी20 पारियों में तीन शतक जड़ डाले हैं. रोहित टी20 फॉर्मेट में भी लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते थे क्योंकि उनके नाम टी20 मैचों में 5 शतक हैं. दूसरी ओर सैमसन ने साबित किया है कि वो भी टी20 मैचों में बड़ी पारियां खेलने का सामर्थ्य रखते हैं. रोहित और सैमसन के बीच एक और समानता यह भी है कि उनका तूफानी स्ट्राइक रेट विपक्षी गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना देता है.
किसने ली विराट कोहली की जगह
विराट कोहली ने अपना अधिकांश टी20 करियर भारत के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए गुजारा. इस क्रम पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 80 मैचों में करीब 54 के औसत से 3,076 रन बनाए हैं. कप्तान बनने के बाद तीसरे क्रम का भार सूर्यकुमार यादव ने संभाला था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्या से आग्रह किया था कि वो तीसरा बल्लेबाजी क्रम उन्हें दे दें. सूर्या ने ऐसा ही किया और वर्मा ने तीसरे क्रम पर आते ही लगातार 2 पारियों में दो नाबाद शतक जड़ दिए थे. वर्मा अब कोहली द्वारा छोड़े गए तीसरे बल्लेबाजी क्रम को तो संभाल ही रहे हैं, साथ ही दोनों की अपनी अलग क्लास रही है, दोनों के शॉट्स को देखना एक मन लुभावन पल होता है.
यह भी पढ़ें: