Ravi Shastri Named Hardik Pandya New White Ball Captain: इस साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद संभवत: भारतीय क्रिकेट टीम को सीमित ओवर की क्रिकेट में एक नया कप्तान मिल जाएगा. हालांकि, इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद किसे टीम इंडिया की कप्तानी मिलनी चाहिए. 


रवि शास्त्री का मानना है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा से वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छीन लेनी चाहिए और हार्दिक पांड्या को दोनों फॉर्मेट में नियमित कप्तान बना देना चाहिए. बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से हार्दिक ही टी20 में कप्तानी कर रहे हैं. 


द वीक को दिए इंटरव्यू में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या की बॉडी टेस्ट क्रिकेट का सामना नहीं कर पाएगी. ऐसे में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें सीमित ओवरों की कप्तानी संभालनी चाहिए. वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा कप्तान होंगे, इसमें कोई शक नहीं है."


हार्दिक आईपीएल से बने कप्तानी के दावेदार


गौरतलब है कि पहले टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को देखा जा रहा था. फिर इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम भी जुड़ा. हालांकि, इसके बाद आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम की कप्तानी सौंपी, फिर क्या था मानो हार्दिक के तेवर ही बदल गए. पहली बार कप्तानी में ही हार्दिक ने गुजरात को खिताब जिता दिया और फिर हर कोई उनकी कप्तानी का मुरीद हो गया. 


इसके बाद 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. यहां भी उन्होंने दिग्गजों को अपनी कप्तानी से प्रभावित किया. फिर आईपीएल 2023 में उनकी कप्तानी में गुजरात ने फाइनल तक का सफर तय किया. अब हर कोई हार्दिक को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहा है. 


यह भी पढ़ें...


AUSW vs ENGW: टैमी ब्यूमोंट के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, इंग्लैंड महिला टीम के लिए दोहरा शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज