ICC ODI World Cup 2023, Shikhar Dhawan: पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह सबसे बड़ा सवाल है. पिछले चार सालों में कई बल्लेबाजों ने इस पोजीशन पर बैटिंग की है, लेकिन श्रेयस अय्यर के पूरी तरह फिट न होने की वजह से एक बार फिर यह सवाल भारतीय मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बना हुआ है.
पिछले वर्ल्ड कप के लिए नंबर चार की पोजीशन पर विजय शंकर को चुना गया था, जो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद से कई बल्लेबाज इस नंबर पर खेले हैं. श्रेयस अय्यर ने चार नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन वह अभी चोटिल हैं और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अगर अय्यर फिट नहीं होते हैं तो कौन चार नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, ये सबसे बड़ा सवाल है. इस बीच टीम इंडिया के सीनियर ओपनर शिखर धवन ने चार नंबर के लिए अपनी पहली पसंद बताई है.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन को लगता है कि अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर सूर्यकुमार यादव को चार नंबर पर मौका मिलना चाहिए. उनका मानना है कि इस भूमिका को सूर्यकुमार जैसा अनुभवी खिलाड़ी ही संभाल सकता है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में धवन ने कहा, "मैं नंबर चार के लिए सूर्यकुमार के साथ जाऊंगा, क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं."
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में संजू सैमसन ने भी चार नंबर पर बैटिंग की है और रन बनाए हैं, लेकिन सभी का मानना है कि अगर श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होती है तो फिर वह चार नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि, विश्व कप टीम में अय्यर के विकल्प को भी चुनना होगा. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि चार नंबर पर अय्यर के विकल्प के तौर पर किसे चुना जाता है.
यह भी पढ़ें...