भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव जल्द से जल्द टीम इंडिया के वनडे और टी20 टीम में आना चाहते हैं. उमेश ने पिछले 12 महीनों में सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. ऐसे में वो अब वापसी करना चाहते हैं और वो कुछ भी कर सकते हैं. यादव ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था इसके बाद प्लेइंग 11 में उन्हें आज तक शामिल नहीं किया गया है.

अब यादव ने अपनी वापसी को लेकर कहा है कि, 'कौन मैदान के बाहर बैठना चाहेगा? मैं भी तो एक इंसान हूं. मैं काफी मेहनत कर रहा हूं. और मैं जल्द से जल्द वाइट गेंद क्रिकेट में वापस आना चाहता हूं.''

साल 2015 के वर्ल्ड कप में यादव भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उमेश के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट ज्यादा अच्छा नहीं रहा. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कमार और नवदीप सैनी के आने से उनके करियर में एक तरह से विराम ही लग गया. लेकिन यादव भी अभी भी उम्मीद है कि वो वापसी कर सकते हैं.

यादव ने आगे कहा कि मैं सेलेक्टर्स का शुक्रियाअदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मेरा साथ दिया और मुझे मौके दिए. मैं अब अपनी वापसी पर ध्यान दे रहा हूं. और इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं. साल 2015 वर्ल्ड कप में मुझे मौका मिला था और मैंने अच्छा किया लेकिन साल 2019 वर्ल्ड कप में मुझे मौका नहीं मिला.

उमेश ने आगे कहा कि मैं न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं. मैं पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मैं अच्छे फार्म में भी हूं. मुझे विश्वास है कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मेरा चयन हो जाएगा. मैं अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार हूं.