David Johnson Death: क्रिकेट जगत के लिए आज दुख भरी खबर सामने आई कि भारत के तेज गेंदबाज रहे डेविड जॉनसन (David Johnson) ने आत्महत्या कर ली है. बताया गया कि 20 जून के दिन वो बेंगलुरु में स्थित अपने अपार्टमेंट की बालकनी से नीचे गिर गए थे, जो बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस इसे आत्महत्या का केस बता रही है और वे शराब के सेवन से तंग आकर नशा मुक्ति केंद्र की मदद भी ले रहे थे. मगर बहुत कम लोग डेविड जॉनसन के नाम से वाकिफ हैं. तो चलिए उनके जीवन और करियर पर एक नजर दौड़ाते हैं.


कर्नाटक में हुआ जन्म


डेविड जॉनसन का जन्म अक्टूबर 1971 में भारत के कर्नाटक राज्य में हुआ और वहीं पले-बढ़े. वो तेज गेंदबाजी किया करते थे और उन्हें लोकप्रियता तब मिली जब उन्हें 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते देखा गया. 1990 के दशक की शुरुआत में डेविड ने कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 39 मैचों में 125 विकेट चटकाए थे.


भारत के लिए डेब्यू


जॉनसन ने 10 अक्टूबर, 1996 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए अपना टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया. उसी साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला. 2 टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 3 विकेट लिए.


चोट के कारण करियर खत्म


डेविड जॉनसन के पास गति थी, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और लगातार चोटिल होना उनके करियर को डुबोने वाला था. आखिरकार चोटों से तंग आकर उन्होंने साल 2000 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ली. उन्होंने आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए अजीबोगरीब नौकरियां की और यहां तक कि क्रिकेट कोचिंग में भी हाथ आजमाए, लेकिन उनका कोचिंग करियर भी जल्द ही समाप्त हो गया.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: 11 सालों का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया? मिडिल ऑर्डर पर टिकी निगाहें