Jay Shah Confirms Rohit Sharma Will Lead Team India in ICC Champions Trophy And WTC Final: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर फैसला कर दिया है. जय शाह ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ही आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. हालांकि, अभी तक टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की नहीं की है. 


जय शाह ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दोनों ट्रॉफी अपने नाम करेगा. 






दरअसल जय शाह ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जय शाह ने कहा, "टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई. इस जीत को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं. बीते 1 साल में हमारा यह तीसरा फाइनल था. जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारे. नवंबर 2023 में लगातार 10 जीत के बाद हमने दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीता. मैंने राजकोट में कहा था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे और कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा गाड़ेंगे. हमारे कप्तान ने झंडा भी गाड़ दिया."


वीडियो में जय शाह आगे कहते हैं, अब अगला पड़ाव है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी. मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे.


यह भी पढ़ें-


BCCI सचिव जय शाह ने कर दिया रोहित शर्मा के भविष्य पर फैसला, इन 4 दिग्गजों को दिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने का क्रेडिट