(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: अक्षर पटेल या युजवेन्द्र चहल? टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का तीसरा स्पिनर कौन होगा?
IND vs PAK: भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्पिनर के तौर पर किसे जगह मिलेगी?
Axar Patel vs Yuzvendra Chahal: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल और अक्षर पटेल के तौर 3 स्पिनरों को जगह मिली है. साथ ही ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा होंगे. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्पिनर के तौर पर किसे जगह मिलेगी? इसके लिए अक्षर पटेल और युजवेन्द्र चहल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
अमेरिकी पिचों पर स्पिनरों को मिलेगी मदद
भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें नासाउ क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को नासाउ क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगी. इस तरह टीम इंडिया अपने पहले दोनों मैच नासाउ क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि नासाउ क्रिकेट ग्राउंड पर पिच धीमी होगी, लिहाजा स्पिनरों को मदद मिलेगी. ऐसे में तीसरे स्पिनर की अहमियत बढ़ जाएगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल और युजवेन्द्र चहल में किसे तवज्जो देती है?
अब तक इस सीजन ऐसा रहा है दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन...
वहीं, इस सीजन आईपीएल में दोनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए किसी एक का प्लेइंग इलेवन में चयन करना आसान नहीं होगा. अब तक इस सीजन युजवेन्द्र चहल ने 11 मैचों में 29.71 की एवरेज से 14 बल्लेबाजों को आउट किया है. जबकि अक्षर पटेल ने 12 मैचों में 7.33 की इकॉनमी से 10 बल्लेबाजों को आउट किया है. दरअसल, अक्षर पटेल जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लिहाजा इस ऑलराउंडर को युजवेन्द्र चहल के ऊपर तवज्जो मिल सकती है. हालांकि, इसके बावजूद युजवेन्द्र चहल की विकेट निकालने की काबिलियत को दरकिनार करना आसान फैसला नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-
DC vs RR: ट्रिस्टन स्टब्स को कैसे 'हॉकी' का फायदा क्रिकेट मैदान पर मिला? खुद किया खुलासा