टी20 कप्तान को लेकर BCCI में बहस, हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी कप्तानी? जानें फिर कौन है दावेदार
Team India T20 Captain: टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी कौन होगा? जानिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक नहीं तो भला किसे मिल सकती है?
![टी20 कप्तान को लेकर BCCI में बहस, हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी कप्तानी? जानें फिर कौन है दावेदार who will be t20i captain of india after rohit sharma hardik pandya not confirmed suryakumar yadav name also in the mix टी20 कप्तान को लेकर BCCI में बहस, हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी कप्तानी? जानें फिर कौन है दावेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/7de5c293211bd5656da6b658e96ca43e1721121477207975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India T20 Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था. ऐसे में टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश है और इस मामले में अब तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम कप्तानी के लिए लगभग तय नजर आ रहा था. मगर परिस्थिति जितनी आसान दिखती है, उतनी है नहीं क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) के लिए एकदम से फैसला लेना बहुत कठिन काम प्रतीत हो रहा है. अब सवाल उठता है कि यदि हार्दिक नहीं तो कप्तान किसे बनाया जाए?
हार्दिक को क्यों नहीं मिलेगी कप्तानी?
द इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार BCCI और चयन समिति में मौजूद लोग, कप्तान किसे बनाया जाए, इस बात को लेकर एकमत नहीं हैं. इसका एक मुख्य कारण है हार्दिक पांड्या की फिटनेस. हार्दिक इस समय टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से 144 रन और गेंदबाजी में 11 विकेट भी चटकाए थे.
हार्दिक की फिटनेस चिंता का विषय इतना गंभीर है कि उन्होंने 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेट को हाथ तक नहीं लगाया है. यहां तक कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उनके वर्कलोड पर काफि ज्यादा ध्यान दिया गया है. याद दिला दें कि चोट के कारण हार्दिक 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे. माना जा रहा है कि हार्दिक की फिटनेस का लेवल यही रहा तो शायद उन्हें कप्तानी ना मिल पाए.
हार्दिक नहीं तो कौन?
BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि चूंकि हार्दिक की कप्तानी को लेकर कुछ साफ नहीं है, इसलिए सूर्यकुमार यादव के नाम पर भी चर्चा हुई है. बताया गया कि सूर्या ने कप्तानी की थी, तब कुछ उच्च अधिकारी उनसे काफी प्रभावित हुए थे. इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि कप्तान के चुने जाने में नए हेड कोच गौतम गंभीर का वोट काफी अहम रह सकता है. बता दें कि जल्द ही चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की मीटिंग होने वाली है, जिसमें श्रीलंकाई दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के स्क्वाड को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
हार्दिक और सूर्यकुमार का कप्तानी रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने साल 2022 में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी. वो उसके बाद 16 टी20 मुकाबलों में भारत की कमान संभाल चुके हैं, जिनमें टीम 10 मौकों पर विजयी रही है. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को अब तक 7 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभालने का अवसर मिला है, जिनमें से उन्होंने टीम को 5 मौकों पर जिताया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)