INDvsNZ Test Series: विराट को आराम दिया तो कौन बनेगा टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन?
INDvsNZ Test Series: वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत के दौरे पर होगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
INDvsNZ Test Series: वर्ल्ड कप के ठीक बाद होने वाली न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए तो टीम इंडिया का चयन हो चुका है. लेकिन इसके बाद होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा होना बाकी है. माना जा रहा है कि इसी हफ्ते राष्ट्रीय चयनकर्ता टेस्ट टीम की भी घोषणा कर देंगे. ऐसे में इस टीम का कप्तान कौन होगा? इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है.
वैसे तो विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से कप्तानी को अलविदा कहा है. टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान वही हैं. लेकिन थकान और वर्कलोड की बात को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता कुछ नियमित खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं, उनमें विराट का नाम सबसे पहले आता है.
विराट के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत को भी आराम दिया जा सकता है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से नियमित रूप से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में टेस्ट की कप्तानी के लिए चयनकर्ताओं के पास 2 विकल्प हैं- रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे.
रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पर पाई थी फतह
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीती थी. हालांकि वे कुछ समय से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे हैं. कुछ जानकार तो उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना भी मुश्किल बता रहे हैं.
रोहित शर्मा टेस्ट की कप्तानी की दावेदारी में आगे
विराट के बाद टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कप्तान बनाए जा सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पहले टेस्ट में रोहित कप्तानी करेंगे और दूसरे टेस्ट में कोहली की वापसी होगी. दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए निकलना है.
न्यूजीलैंड-भारत के बीच 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर से मुंबई में शुरू होगा. इससे पहले 17,19 और 21 नवंबर को 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे.