England vs India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 9 जून को एजबेस्टन, बर्मिंघम (Edgbaston, Birmingham) में खेला जाएगा. इसी मैदान पर भारत ने आखिरी टेस्ट मैच खेला था. दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारत ने सीरीज का पहला 50 रन से जीत लिया था. दूसरे टी20 में पंत के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल होगा. पंत (Rishabh Pant), ईशान (Ishaan Kishan) और कार्तिक (Dinesh Karthik) में दो खिलाड़ियों को ही प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.


ईशान कर सकते पारी की शुरुआत
दूसरे टी20 के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. इनमें विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शामिल हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि दूसरी टी20 में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) में कौन जगह बनाता है. ईशान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, ऐसे में उनका खेलना लगभग तय है. पिछले कुछ टी20 मुकाबलों से पंत का बल्ला नहीं चला है. उनकी कप्तानी में अफ्रीका सीरीज भी ड्रा रही थी.


पंते लिए आसान नहीं जगह बनाना
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ने 5 मैचों में 29, 5, 6, 17 और नाबाद 1 रन की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में पंत ने पहली पारी में जहां 146 तो दूसरी पारी में 57 रन बनाए थे. दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. अफ्रीका सीरीज में कार्तिक ने नाबाद 1, नाबाद 30, 6 और 55 रन की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने 11 रन बनाए थे. ईशान किशन भी भारत के लिए विकेटकीपिंग के विकल्प हैं. ऐसे में दूसरे टी20 में पंत के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना आसान नहीं होगा.


दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: विराट को टी20 सीरीज में मिलेगा आराम, रोहित रहेंगे कप्तान, ऐसी होगी टीम!


अमेरिकी महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर को रूस में जेल, ड्रग्स तस्करी में मिली सजा