नई दिल्लीः बात अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कि हो या इंडियन प्रीमियर लीग की, पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला खामोश ही रहा है. धवन की खामोशी ने चिंता बढ़ा दी है. चिंता इस बात की कि टीम इंडिया में अब रोहित शर्मा का जोड़ीदार कौन होगा. IPL के बाद अगले एक साल में भारत को 17 टेस्ट मैच खेलने हैं. वहीं भारत को जून 2016 से लेकर जनवरी 2016 तक करीब 15 वनडे खेलने हैं. ऐसे में अगर शिखर को ड्रॉप किया जाता है तो क्या उनके विकल्प मौजूद हैं. 



एक नज़र विकल्प पर - 



भारत के सामने इस वक्त गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, मनन वोहरा के रूप में चार विकल्प हैं. 



गंभीर की संभावना - 



कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गंभीर शिखर के सबसे पहले विकल्प हो सकते हैं. टीम इंडिया में खेलने के अनुभव के साथ साथ अच्छा फॉर्म एक बार फिर गंभीर के लिए वापसी का दरवाजा खोल सकता है. गंभीर ने मौजूदा आईपीएल के 3 मैच में सबसे 192 के औसत से सबसे ज्यादा 192 रन बनाए हैं. इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. खास बात ये रही है कि वो 2 मैच में नॉट आउट भी रहे हैं. करीब एक दशक तक टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे गंभीर वनडे, टेस्ट



और टी-20 में मिलाकर दस हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. 2011 में विश्व विजेता बनाने में गंभीर का अहम रोल था



शिखर के दूसरे विकल्प हो सकते हैं अजिंक्य रहाणे -



रहाणे प्रतिभाशाली ओपनर हैं. इस बार रहाणे महेन्द्र सिंह धोनी की टीम में हैं धोनी उन्हें टीम में ओपनर के रूप में ही रखना चाहते हैं ऐसे में रहाणे इस वक्त सबसे बड़े विकल्प हैं.



पिछले 4 साल से रहाणे टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं. हालांकि शिखर की वजह से उन्हें ओपनिंग का मौका नहीं मिलता और टी-20 में प्लेइंग इलेवन में खिलाया नहीं जाता. लेकिन कप्तान जिस भी नंबर पर मौका देते हैं और जब भी देतें हैं रहाणे रन बनाते हैं.



हाल ही में पूरे टी-20 विश्व कप में रहाणे बाहर बैठे. सेमीफाइनल में कप्तान ने खिलाया तो रहाणे ने 40 रन बना दिए. पिछली टेस्ट सीरीज में रहाणे ने लगातार दो पारियों में शतक लगाए थे. पिछले 5 वनडे में रहाणे के तीन अर्धशतक हैं.



आईपीएल में पुणे की टीम से रहाणे ओपनिंग कर रहे हैं और अब तक 3 मैच में 48 की औसत से 96 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक के साथ



गंभीर और रहाणे के अलावा मुरली विजय और मनन वोहरा भी शिखर की जगह ले सकते हैं.  मुरली विजय भारत के टेस्ट में नंबर पर ओपनर हैं. आईपीएल में वो लगातार रन बना रहे हैं जो उनकी वनडे और टी-20 में वापसी करवा सकता है.



वनडे और टी-20 में तो मनन वोहरा भी शिखर का अच्छा विकल्प हो सकते हैं आईपीएल नौ में पंजाब के वोहरा ने 3 मैच में 151 की स्ट्राइक से 121 रन बनाए हैं. शिखर के विकल्प तो काफी है लेकिन सवाल ये है कि क्या चयनकर्ता



किन विकल्पों पर ध्यान दे रहे हैं.