RCB New Squad: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का दूसरा चरण शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है. दरअसल, आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल-मई में भारत में हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया था. अब 19 सितंबर से एक बार फिर आईपीएल 2021 की शुरुआत होगी. हालांकि, आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के दूसरे लेग से पहले विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. आइये जानें अब कैसी दिखती है आरसीबी की पूरी टीम. 


टिम डेविड, हसरंगा और चमीरा के आने से बेहद मज़बूत हो गई है RCB


आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों के लिए आरसीबी की टीम में सिंगापुर में जन्में और ऑस्ट्रेलिया में पले बढ़े विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड की एंट्री हुई है. उन्हें कीवी बल्लेबाज़ फिन एलन की जगह टीम में शामिल किया गया है. छह फीट पांच इंच लंबे टिम डेविड बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वह अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने की ताकत रखते हैं. इसके अलावा श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वनिन्दु हसरंगा और तेज़ गेंदबाज़ दुष्मांता चमीरा भी आरसीबी की टीम में शामिल हुए हैं. इन्हें एडम जेम्पा और डेनियल सैम्स की जगह टीम में शामिल किया गया है. 


आरसीबी के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट (RCB Team 2021 Players List)


विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर बल्लेबाज), देवदत्त पडिक्कल (ओपनिंग बल्लेबाज), मोहम्मद सिराज (तेज गेदबाज), हर्षल पटेल (तेज गेदबाज), नवदीप सैनी (तेज गेदबाज), वॉशिंगटन सुंदर (ऑलरांउडर), युजवेंद्र चहल (स्पिन गेंदबाज), पवन देशपांडे (तेज गेदबाज), शाहबाज अहमद (स्पिन ऑलराउंडर), केन रिचर्डसन (तेज गेदबाज), काइल जैमिसन (तेज गेदबाज), ग्लेन मैक्सवेल (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज), डेन क्रिस्टियन (ऑलरांउडर), सचिन बेबी (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज), रजत पाटीदार (स्पिन ऑलराउंडर), मोहम्मद अजहरुद्दीन (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज), सुयश प्रभुदेसाई (तेज गेदबाज), केएस भरत (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज), केएस भरत (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज), वनिन्दु हसरंगा (स्पिन ऑलराउंडर), दुष्मांता चमीरा (तेज़ गेंदबाज़) और टिम डेविड (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़).