Watch: 'पूरी टीम को स्लेजिंग करेंगे', नन्हें कैप्टन की 'हडल टॉक' सुन जोश से भर जाएगा आपका रोंआ-रोंआ
Young Captain: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा कप्तान अपनी टीम को हडल टॉक में मोटिवेट करता हुआ दिख रहा है. इस दौरान कप्तान ने अपना प्लान भी शेयर किया.
Young Captain Huddle Talk: किसी भी खेल में स्किल के साथ-साथ मानसिकता का भी अहम योगदान होता है. अगर आप फील्ड पर मौजूद विरोधी टीम को मानिसक तौर पर कमज़ोर कर देते हैं, तो आप मुकाबले को बिना खेले ही काफी हद तक अपने नाम कर लेते हैं. जैसे कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को उन्हीं की सरज़मीं पर स्लेजिंग के ज़रिए कमज़ोर किया और उनसे मुकाबले जीते. अब सोशल मीडिया पर एक नन्हें क्रिकेट कैप्टन के हडल टॉक का वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख आप जोश से भर जाएंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में एक नन्हा कैप्टन हडल में अपनी टीम से बात करता हुआ दिख रहा है. वीडियो की शुरुआत से नन्हा कैप्टन कहता है, "पूरी टीम को स्लेजिंग करेंगे. तीन बार जो मिस फील्ड किया, वो बाहर. दो बार मिस फील्ड करने पर जगह बदली जाएगी और तीसरे मिसफील्ड पर बाहर कर दिया जाएगा. सब स्लेजिंग करेंगे. और जितने भी बॉलर्स हैं, एक्स्ट्रा रन नहीं देने हैं और बॉलर कोई ऐसे नहीं बोलेगा कि मुझे बॉलिंग चाहिए और कोई एक्स्ट्रा रन नहीं देगा. कोई बॉलर ज़्याद ट्राई मत करना, टप्पे पर डालना, स्टंप पर डालना बात खत्म.
वीडियो में आगे सुनाई दिया, "जो कैप्टन बोलेगा वही करना है. बॉल को हमेशा शाइन करते रहना है." इसके बाद वीडियो में कैप्टन फास्ट और स्पिन के हाथ उठवाते हैं. इस वीडियो पर लोगों ने बड़े ही दिलचस्प रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, "जो कैप्टन बोलेगा वही करना है. दुनिया के सबसे एग्रेसिव कप्तान." इस कमेंट में हंसने वाला इमोजी का भी इस्तेमाल किया गया. एक दूसरे यूज़र ने भी हंसते हुए यही लिखा, "जो कैप्टन बोलेगा वही करना है." इसी तरह लोगों ने वीडियो पर अपने-अपने रिएक्शन दिए.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 1, 2024
Jo captain bolega vahi karna hai 🤣🤣
— Kirkett (@bhaskar_sanu08) January 1, 2024
Most aggressive captain of the world 💪
Jo Captain Bolega Vahi Karna Hai 🔥😂
— The Random Guy (@RandomTheGuy_) January 1, 2024
❤️
— Sukhmeet Kalsi (@sukhmeet7) January 1, 2024
क्रिकेट में स्लेंजिंग के लिए मशहूर है ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट जगत में सबसे ज़्यादा स्लेजिंग करने वाली टीम माना जाता है. रिकी पोंटिंग जैसे कप्तान अपने उग्र नेचर के लिए जाने जाते थे. इसके अलावा ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाड़ी भी अक्सर विरोधी टीम को स्लेजिंग के ज़रिए कमज़ोर करते हुए दिखते हैं.
ये भी पढे़ं...