टीम इंडिया ने 9 साल पहले 2 अप्रैल 2011 को दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नाम किया था. स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रन की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए छक्का लगाकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप टीम इंडिया की झोली में डाला.
धोनी ने जिस गेंद पर छक्का लगाया उस वक्त कॉमेंटेटर ने कहा, ''धोनी ने अपने अंदाज में मैच खत्म किया. दर्शकों के बीच एक शानदार छक्का. भारत ने 28 साल बाद विश्व कप का खिताब उठाया.'' कॉमेंटेटर की बोली गई यह लाइनें हर भारतीय की जुबां पर छा गई.
हालांकि पिछले करीब एक साल से धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. किसी भी भारतीय को नहीं मालूम की अब धोनी का जलवा मैदान पर दोबारा देखने को मिलेगा या नहीं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के बाद धोनी के भविष्य की तस्वीर साफ होगी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से स्थिति के साफ होने की कोई संभावना नहीं है. धोनी संन्यास लेंगे या नहीं यह सवाल लगातार फैंस के दिमाग में बना हुआ है.
संन्यास लेने के संकेत नहीं
हालांकि इसी बीच धोनी के इस फैन ने उनकी एक ऐसी कहानी के बारे में एबीपी न्यूज को बताया है जो किसी को नहीं मालूम. धोनी के दोस्त ने कहा, ''उन्हें अब भी लगता है कि वह एकदम फिट हैं और टीम इंडिया के सबसे तेज विकेटकीपर हैं. इसलिए धोनी संन्यास की बात पर गुस्सा हो जाते हैं.''
धोनी के दोस्त ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ''प्रैक्टिस सेशन रुकने से पहले तक धोनी काफी कड़ी मेहनत कर रहे थे. धोनी को इस तरह से मेहनत करते हुए हमने कभी नहीं देखा. धोनी अपने आप को फिट रखने के लिए अब पहले से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं.''
धोनी के दोस्त का मानना है कि माही जरूरत पड़ने पर एक बार फिर से सभी को गलत साबित करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि धोनी ने उस वक्त भी लोगों को गलत साबित किया जब उनका साथ देने वाला कोई नहीं था और अब तो उनके साथ करोड़ों फैंस हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धोनी एक मौके का इंतजार और करेंगे.
IPL पर सवालिया निशान लगने से धोनी की वापसी की आखिरी उम्मीद हो रही है खत्म