जिस तरह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज की लड़ाई देखने को मिलती है ठीक उसी तरह जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया या ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आती है तो कुछ ऐसी ही लड़ाई दोनों देशों के बीच भी देखने को मिलती है. दोनों देशों के खिलाड़ियों की कई ऐसी कहानियां हैं जो आपको चौंका सकती है. अक्सर दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में लड़ने लगते हैं तो वहीं मैदान पर भी काफी कुछ देखने को मिलता है.


भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले जो साल 2007-08 ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टीम इंडिया के कप्तान थे उन्होंने अपनी पुरानी कहानी को लेकर एक खुलासा किया है और कहा है कि क्यों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्हें कभी स्लेज नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि अगर आप लेजेंड्री शेन वॉर्न के दोस्त हैं तो आपको कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रोल या स्लेज नहीं कर सकता और मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.

कुंबले ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी मजा आता था. ऑस्ट्रेलिया की टीम उस दौरान दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम थी.

उन्होंने आगे कहा, '' एक गेंदबाज के तौर पर आप सभी के खिलाफ गेंदबाजी करना चाहते हैं. ये एक चैलेंज है. आप दिखाना चाहते हैं कि आप किसी मजबूत टीम या खिलाड़ी के विरूद्ध क्या कर सकते हैं. और इसके बाद मुझे कभी भी सचिन, गांगुली, द्रविड़ या लक्ष्मण को गेंदबाजी करने में डर नहीं लगता था. क्योंकि सभी आपकी टीम के ही होते थे.''